T20I World Cup 2021 के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 15 खिलाड़ियों को World Cup की Squad में शामिल किया गया है। जबकि तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। भारत की इस विश्वकप टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। हालांकि T20I World Cup Squad में BCCI ने Team India के लिए T20 Cricket में सबसे ज्यादा Wickets चटकने वाले स्टार Spinner Yuzvendra Chahal को भी मौका नहीं दिया। अब Fans इस बात से भी बहुत ज्यादा हैरान हैं की आखिर ऐसा क्यों। तो अब इस सवाल का जवाब दिया है मुख्य चयनकर्ता Chetan Sharma ने। टीम का ऐलान होने के बाद मुख्य चयनकर्ता Chetan Sharma ने Yuzvendra Chahal को बाहर रखने के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने Hardik Pandya की गेंदबाजी को लेकर भी बयान दिया।
The All-India Senior Selection Committee chairman Chetan Sharma has explained the reason behind leg-spinner Yuzvendra Chahal’s exclusion from the ICC T20 World Cup squad. On Wednesday, BCCI announced a star-studded squad for the global T20 meet, slated to commence on October 17 with the final scheduled on November 14.
#T20WorldCup #YuzvendraChahal #TeamIndia